सांसद अंशुल वर्मा ने किया सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान का शुभारम्भ

                           आज 07 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2017 तक चलने वाले सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान  का शुभारम्भ सांसद अंशुल वर्मा ने जिला महिला चिकित्सालय में बनाये गये बूथ का फीता काट कर एवं बच्चों को ड्रॉप पिलाकर किया । इस अवसर पर उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि इन्द्र धनुष अभियान के तहस शतप्रतिशत बच्चों को कवर किया जाये तथा ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देकर बच्चों को दवा पिलवायी जाये और अभियान में लगाये गये चिकित्सकों एवं कर्मचारियों पर भी नजर रखी जायें ।
                         अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0एन0 चतुवेदी ने बताया कि बच्चे के जन्म के समय बीसीजी हेपोटाइटिस बी का टीका व पोलियों की खुराक दी जाती है तथा ढेड माह , ढाई माह एवं साढे तीन माह पर पेन्टावेलेन्ट का टीका व पोलियो की खुराक और नौ माह पर खसरे व जेई का टीका तथा विटामिन ए की खुराक दी जाती है । उन्होने बताया कि इसके साथ 16 से 24 माह पर डीपीटी ,खसरे का टीका व ओपीवी बूस्टर तथा विटामिन की खुराक दी जाती है और 16 से 60 माह के बीच विटामिन ए की दूसरी खुराक तथा 60माह पर डीपीटी बूस्टर का टीका लगाया जाता है इस तरह पांच वर्ष में बच्चे को सात टीके व दवाई पिलायी जाती है । उन्होने सांसद को आश्वासन दिया कि इन्द्र धनुष अभियान में पूरी सर्तकता बरती जायेगी और अभियान में लापरवाही करने वाले लोगो पर कार्यवाही भी की जायेगी । इस अवसर पर सीएमएस,डिप्टी सीएमओ डा0 ए0के0गुंप्ता,डा0 विजय कुमार सिंह ,डा0 प्रमिला निरंजन,डा0 अम्भुज सिंह, समाज सेवी संजू कश्यप, सीके श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक आदि मौजूद रहे ।