बच्चों की जीवन रक्षा करना डाक्टरों का प्रथम कर्तव्य: मा0सांसद

17 सितम्बर को होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान की पूर्ण सफलता के लिये जनमानस मे जागरूकता फैलाने हेतु आज गांधी भवन प्रांगण से आयोजित सघन पल्स पोलियो महारैली को मा0सांसद अंशुल वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मा0सांसद ने कहा कि बच्चों की जीवन रक्षा करना डाक्टरों का प्रथम कर्तव्य है और ऐसी जिम्मेदारियों से डाक्टरों को नही बचना चाहिये। उन्होने कहा कि गर्भवती माताओं, नवजात शिशुओं पर स्वास्थ्य विभाग विशेष ध्यान दे तथा संपूर्ण टीकाकरण के साथ-साथ अन्य सभी स्वास्थ्य सेवायें ग्रामीण क्षेत्रों के दूरस्थ अंचलों तक पहुंचाई जाये।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0पी0एन0चतुर्वेदी ने 17 सितम्बर को होने वाले पल्स पोलियो अभियान की जानकारी देते हुये बताया कि सभी पल्स पोलियो टीमों का गठन कर लिया गया है और दूरस्थ क्षेत्र की पोलियो टीमों को आज ही रवाना किया जायेगा ताकि वह कल प्रातः से होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत कर सके। उन्होने बताया कि अभियान के अन्तर्गत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी बूथों पर एवं मुख्य-मुख्य चौराहों पर पोलियो की टीमें लगाई गई है जो 0 से 5 वर्ष तक के अधिक से अधिक बच्चो को पोलियो की खुराक पिलायेगीं।
रैली में नोडल अधिकारी डा0विजय सिंह, डा0विजय कुमार, डा0ए0के0गुप्ता, डा0अम्बुज सिंह, डा0सुरेश अग्निहोत्री तथा डा0प्रेमकुमार यादव, नगर शिक्षा अधिकारी प्रेमसुख गंगवार सहित आई0टी0आई0, सी0एस0एन0, के छात्रों तथा वेणीमाधव की एन0सी0सी0 की छात्राओं के अलावा क0जू0पाठशाला हरदेवगंज, बालक जू0हा0रेलवेगंज, जू0हा0 हरदेवगंज, श्री राम बाजपेई स्मारक विद्यालय, करूणक्षेत्र जू0हा0, पू0मा0वि0रेलवेगंज, क0जू0हा0वैटगंज, क0जू0हा0सरायथोक सहित दुलारेलाल राष्ट्रीय विद्यालय के बच्चों के साथ आशा एवं आंगनबाड़ी, छात्र/छात्रओं आदि ने भाग लिया। रैली गांधी भवन से नुमाइश चौराहा से बस अडडा रोड, सोल्जर बोर्ड चौराहा होते हुये गांधी भवन पर वापस समाप्त हुई। रैली मे आये हुये छात्र/छात्राओं, आशाओं, शिक्षकों आदि को बिस्किट पैकेट वितरण कर जलपान कराया गया।