जिला उद्यान विभग की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय औधानिक गोष्ठी/मेला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद अंशुल वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने अपने सम्बोधन में किसानो से कहा कि वो कृषि में वैज्ञानिक विधि का प्रयोग करे तथा खेतों में रासायनिक उर्वरक के स्थान पर देशी खादों का प्रयोग करे और प्रयास करे कि खेती के साथ साथ पशु पालन, साक भॉजी एवं मसालो के खेती करे ताकि कृषक अपनी आय दोगुनी कर सके।
गोष्ठी में शाक भॉजी एवं मसाला फसलों में उत्कष्ट उत्पादन करने वाले कृषको को मा0 सांसद द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित कृषको में सर्वेन्द्र सिंह, विनय कुमार सिंह, जय प्रकाश, सुरेश, राधा विनोद, महेश प्रसाद राठौर, मुंशी लाल, जगन्नाथ, ठाकुर प्रसाद एवं रामजी को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी महेन्द्र कुमार ने गोष्ठी एवं मेले में आये हुए कृषको का आभार व्यक्त किया तथा मा0 सांसद को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। गोष्ठी में उप कृषि निदेशक आशुतोष कुमार मिश्र, जिला कृषि अधिकारी डा0 विनोद कुमार यादव, जिला प्रोवेशन अधिकारी जयदीप सिंह, पीपीओ एसएन राम, सहायक निदेशक मत्स्य एके शुक्ला, कृषि वैज्ञानिक डा0 पृथ्वीपाल, डा0 प्रदीप मिश्रा, उद्यान विभाग के स्मिता पटेल, मोहन लाल, शिव शंकर सिंह, हरि ओम नारायण वर्मा, अजय कुमार सिंह एवं औचित्य सिंह आदि मौजूद रहे। गोष्ठी में लगभग 350 कृषको ने भाग लिया।