सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

जीवीके ग्रुप के मालिक श्री प्रसन्ना रेड्डी ने मंच से ही उत्तर प्रदेश मे निवेश की इच्छा जाहिर की

हैदराबाद में रोड शो के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की निवेश आमंत्रण की कोशिश रंग लाई और इस मौके पर जीवीके ग्रुप के मालिक श्री प्रसन्ना रेड्डी ने मंच से ही उत्तर प्रदेश मे निवेश की इच्छा जाहिर की और हैदराबाद के निवेशकों के मध्य उत्तर प्रदेश के प्रति बढ़ते विश्वास को व्यक्त किया।

उन्होंने विशेषकर जेवर एयरपोर्ट में निवेश करने की अपनी इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जीवीके ग्रुप द्वारा मुंबई एवं बंगलुरू हवाई हड्डों का निर्माण पूर्व में किया जा चुका है और इस ग्रुप को नवी मुम्बई में एक अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि वे पहले से ही उत्तर प्रदेश में कार्य कर रहे हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बिजली के क्षेत्र मे निवेश करने के इच्छुक हैं, जिन 14 राज्यों में वह काम कर रहे हैं उनमे उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। उन्होंने प्रदेश के उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी जी के नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था मौजूदा समय में उत्तम है।