केन्द्रीय मंत्रिपरिषद का बहुप्रतीक्षित विस्तार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को होगा

भारत सरकार के मंत्रिपरिषद का बहुप्रतीक्षित विस्तार एवं फेरबदल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को करेंगे । इसमें भारतीय जनता पार्टी के कुछ नये चेहरों के साथ – ही साथ जनता दल यू जैसे नये सहयोगियों को भी जगह मिलने की संभावना है । जहां कुछ विभागों के मन्त्री पद खाली हैं वहीं उमा भारती, दत्तात्रेय, राजीव रूडी के इस्तीफे और उत्तर प्रदेश के नव नियुक्त अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय सहित कुछ मंत्रियों के पास एक से ज्यादा विभाग होने के कारण फेरबदल की प्रबल सम्भावना है । वैसे भी मंत्रिपरिषद् में फेरबदल की अटकलें काफी अर्से से लगायी जा रही हैं । देखना रोचक होगा कि सरकार फेरबदल में 2019 के विजन को प्रमुखता देती है या उसका विजन भाजपा की छवि के अनुरूप होता है।