अंजाना ब्राडकास्टर्स प्रा0लि0 लखनऊ द्वारा आज रसखान प्रेक्षागृह में जनपद हरदोई में बनने वाली फिल्म ’’ये है हरदोई की शान’’ के मुहूर्त एवं सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी डा0 विपिन कुमार मिश्र की उपस्थिति में किया गया। फिल्म के मुहूर्त का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी ने मॉ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर एवं नारियल तोड़ कर किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा0 मिश्र ने अंजाना ब्राडकास्टर्स प्रा0लि0 के संस्थापक कुमार राकेश श्रीवास्तव तथा निदेशक इरशाद अहमद खान को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कार्य के लिए वे बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि जनपद में प्रतिभाओं एवं तीर्थ व अन्य अच्छे स्थलों की कमी नही है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के उभर रहे युवाओं एवं बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने में अभिभावक एवं गुरूजन सहयोग प्रदान करे ताकि फिल्मी दुनिया में जनपद का भी नाम रोशन हो। कार्यक्रम में संस्थापक कुमार राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस फिल्म की स्वीकृति एवं शासकीय सहयोग में अपर जिलाधिकारी व अपर जिला सूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार का विशेष योगदान रहा जिसके तहत इस फिल्म का आज मुहूर्त किया जा रहा है। अंजाना ब्राडकास्टर्स की ओर से डा0 सुकेश राजन ने अपर जिलाधिकारी को तथा अपर जिलाधिकारी ने अपर जिला सूचना अधिकारी एवं सूचना विभाग के सुरेश भारती को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजन में डा0 मिश्र ने फिल्म में सहयोग प्रदान करने वाले लोगो एवं कलाकारों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी तथा अपर जिला सूचना अधिकारी ने शैलेन्द्र सिंह, जे0पी0 गुप्ता, रत्ना, रिंकी धंजल तथा नृत्य प्रस्तुत करने वाले कलाकार इप्सिता पटेल, प्रिंस गुप्ता, श्रद्धा सोनकर, रत्ना, सपना श्रीवास्तव, भूमिका गुप्ता, शैला खान, वैष्णवी सक्सेना आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फिल्म के निदेशक इरशाद खान ने बताया कि हरदोई में फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ हो गयी है तथा नृत्य प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को लेकर जनपद में ’’हो जा रंगीला रे’’ नामक फिल्म का शूट भी सितम्बर से प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
Related Articles
शहर की प्रतिभाओं ने सांस्कृतिक-प्रस्तुति देकर मनमोहा
November 30, 2018
0
स्वाधीनता आंदोलन में अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने में रामभरोसे आर्या ने निभाई थी सक्रिय भूमिका
September 4, 2019
0
जिला अस्पताल में अचानक लड़ पड़े दो सांड, मची अफरातफरी
November 26, 2018
0