राज चौहान (हरदोई)-
दिव्यांगजनोँ के लिए निःशुल्क तीन दिवसीय शिविर का नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने शुभारम्भ किया । पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर ज्ञान योग परमार्थ ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था । मंत्री सुरेश खन्ना के कार्यक्रम को निरस्त करने का पत्र भेजने वालों को मंत्री ने मंच से जवाब देते हुए कहा कि काला झंडा दिखाने की बात कहने व विरोध करने वाले गलत हैं । ऐसे कार्यक्रमों का विरोध जायज नहीं हैं । विरोध करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दे ।
शहर के संजीव अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए उन्होंने कहा वह पूर्व से ही भाजपाई है । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण शास्त्री ने उन्हें बुके भेंट कर उनका पार्टी में स्वागत किया । इस तरह भाजपा के सक्रिय सदस्य बने संजीव अग्रवाल का भाजपा पदाधिकारियों द्वारा किया गया विरोध बेकार हो गया ।