
हरदोई के अरवल थाना क्षेत्राधिकार मे सरसों के एक खेत से युवती का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी। युवती के गले पर चोट के निशान थे और दुपट्टा भी कसा था। घटना की जानकारी पर हरदोई पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। प्रथमदृष्टया प्रेमप्रसंग मे हत्या की आशंका जतायी जा रही है, ऑनर किलिंग से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के ही एक गांव के युवक से युवती का अफेयर था। बीती 14 जनवरी को यह युवती उसी प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी। स्वजनो ने इस घटना की थाने पर रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर 30 जनवरी को घरवालों के सुपुर्द कर दिया था। लेकिन बीती 1 फरवरी को युवती फिर से भाग गयी थी। परिजनों को जब कोई पता नहीं लगा तो उन्होंने पुनः उसके गायब होने की रिपोर्ट अरवल थाने पर दर्ज कराई।
रविवार की रात खेतों की ओर गये किसानो ने सरसों के खेत मे युवती का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। इसके साथ ही एसपी राजेश द्विवेदी को घटना से अवगत कराया। इस पर एसपी राजेश द्विवेदी ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक हरदोई ने बताया कि पिछले महीने युवती गांव के ही एक युवक के साथ चली गई थी। विधिक कार्रवाई के बाद 30 जनवरी को पुलिस ने युवती को घरवालों के सुपुर्द कर दिया था। कुछ ही दिन बाद रविवार रात मे युवती का शव मिलने से सामाजिक रसूख के चलते हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। शव की स्थिति के आधार पर घटना हाल कि ही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विधिक कार्रवाई करेगी। हालांकि पुलिस कई पहलुओं को लेकर जाँच-पड़ताल में जुटी है।