अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व अन्य सामाजिक संगठनों के नेतृत्व में 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में हुई तिरंगा यात्रा के मामले में राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।बताादें कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवाओं पर पथराव, फायरिंग कर दी गयी।इसी के चलते अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व अन्य सामाजिक संगठनों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन को सौंपा।
ज्ञापन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री अखिल सिंह चंदेल ने मांग की कि भारत देश के सम्मान के लिए तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता के दो वीर सपूतों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। जिससे पूरा देश भय व्याप्त है इस दुखद घड़ी में पूरा समाज दुखी परिवार के साथ है इस घटना का प्रशासन पूर्णतया जिम्मेदार है।प्रदेश संयोजक युवा मुकुल सिंह आशा ने कहा कि भारत देश की आन, बान व सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। तिरंगा यात्रा के दौरान हुई इस घटना से पूरा देश भय से व्याप्त है। दिल दहला देने वाली इस घटना से पूरा हिंदू समाज आहत है दोनों वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि दोनों वीर सपूतों को शहीद का दर्जा देकर उनके परिवारीजनों को 50- 50 लाख रु० व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और साथ ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।
इस मौके पर प्रमुख रुप से राष्ट्रीय सचिव राजवर्धन सिंह राजू, जिला अध्यक्ष अतुल सिंह, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष युवा अमित सिंह मीतू, राजीव सिंह, आशीष सिंह राजा, अजय सिंह मोनू, अंकित सिंह, पवन सिंह चंदेल, दिलीप सिंह करौंदी, अभिषेक सिंह, अंकित सिंह परमार, सुखेंद्र सिंह, अभय प्रताप सिंह, अमित सिंह गौर, वैभव सिंह गौर, पवन सिंह, अंबुज सिंह, राजेंद्र सिंह, अनुग्रह सिंह, एडवोकेट पंकज कुमार सिंह, एडवोकेट संजय सिंह, एडवोकेट अमित सिंह, विकास त्रिपाठी, प्रशांत मिश्रा, ईशान दीक्षित, अंकित शुक्ला, राहुल सिंह, विनय सिंह, आशुतोष सिंह, शुभम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।