युवक की हत्या कर शव रजबहा में फेंका, हत्या की रिपोर्ट दर्ज और जांच शुरू 

गोंडाराव ग्राम सभा के मजरा मठिया गांव के पास से निकले रजबहा में एक युवक का शव मिला है । युवक की हत्या करके शव फेंके जाने का अंदेशा है । युवक के गले में साड़ी के किनारे का फंदा कसा पाया गया है जिससे सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है शव की शिनाख्त करने के लिए पुलिस जुटी है ।
बघौली थाना के मढ़िया गांव के निकट शनिवार को कुछ लोगों ने सियाराम के खेत के पास निकले रजवाहा में सड़क के किनारे एक युवक की हत्या कर शव लावारिस पड़े होने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंचे लोगों के मुताबिक जब पुलिस ने युवक के पास देखा तो ₹10 ,एक बीड़ी का बंडल, माचिस मिले । उसके एक हाथ में लिखा है । चेहरे पर चोट के निशान हैं । वहीं कुछ लोग जहरीली शराब पिला कर हत्या करने की आशंका कर रहे हैं । प्रधान की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है । इसके लिए डीसी के माध्यम से पड़ोसी जनपदों को भी सूचना दी गई है ।