
- अवैध सम्बधों का खुला राज, दर्ज हुई रेप की रिपोर्ट
- युवक से सम्बन्धों के चलते गर्भवती हुयी किशोरी
- बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला,बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
- किशोरी के पिता ने लिखाई रिपोर्ट आरोपी युवक हिरासत में
हरदोई– बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग किशोरी से अवैध संबंधों का राज गर्भवती होने पर खुला तो किशोरी के पिता ने कोतवाली में तहरीर दे कर आरोपी युवक के विरुद्ध बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया ।
परसपुर गांव के निवासी युवक रामू का ननिहाल निबाहा मजरा पुरवा बाजीराव में होने के कारण उसका आना जाना इस गांव में रहता था । युवक गांव में महीनों अपने ननिहाल में रुकता था । इसी दौरान निबहा गांव की एक नाबालिग किशोरी से उसके अवैध संबंध हो गये । इसकी भनक घर वालों को नहीं लगी। तीन माह गुजरने पर किशोरी के शरीर में बदलाव आने के कारण घर वालों ने पूछताछ की तो राज खुला । इस बात से खफा पिता ने कोतवाली बेनीगंज में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया ।
पुलिस ने बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उधर दोषी युवक के पिता ने सजातीय होने के कारण युवती के पिता से विवाह करने का प्रस्ताव रखा लेकिन किशोरी का पिता इस प्रस्ताव पर राजी नहीं हुआ। उसका कहना है कि अभियुक्त को किये की सजा दिला कर रहेंगे।