सकारात्मक खबर: मुजफ्फऱनगर के कप्तान अनंतदेव को जनता ने कंधे पर बिठाया

जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना मीरपुर में कल पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी बदमाश मार गिराया । मारे गये बदमाश का नाम नितिन है जो बुलन्दशहर के थाना क्षेत्र अगौता का रहने वाला था । नितिन पर हत्या, लूट, अपहरण जैसी संगीन धाराओं में कई मामले चल रहे हैं । नितिन की पुलिस को काफी अर्से से तलाश थी । बदमाश नितिन पुलिस के साथ – साथ नागरिकों के लिए भी बहुत बड़ा खतरा था । जब पुलिस ने 50 हज़ार के ईनामी नितिन को मार गिराया उसके बाद मुजफ्फऱनगर के कप्तान अनंतदेव को जनता ने कंधे पर उठा लिया । ग्रामीणों ने एसएसपी अनन्त देव को गोद मे उठाकर मुज़फ्फरनगर पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए । जनता का पुलिस अधीक्षक मुजफ्फऱनगर के प्रति इस तरह का व्यवहार पुलिस के प्रति जनता के बदलते दृष्टिकोण का एक उदाहरण है ।