आतंकियों को धन मुहैया कराने के सात आरोपी गिरफ्तार

कश्मीर को अशान्त करने के लिए धन पाकिस्तान से आता है और यह कश्मीरी अलगाववादियों के द्वारा आतंकियों तक पहुँचाया जाता है । देश के गद्दारों के इस सिण्डीकेट को तोड़ने में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एन आई ए) जुट गयी है । कश्‍मीर घाटी में आतंकवाद के लिए धन जुटाने और राष्‍ट्रविरोधी गतिविधियों की जांच के सिलसिले में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार लोगों में अलगाववा‍दी नेता सैयद अली शाह गिलानी का दामाद अलताफ अहमद शाह भी शामिल है। अलताफ फंटूश के नाम से मशहूर शाह ईद के त्‍यौहार के बाद से ही जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस की हिरासत में था । आतंक के लिए धन हवाला के जरिए भेजा जा रहा है । इसमें अन्य पड़ोसी देशों में हवाला का कारोबार चला रहे लोग भी शामिल हैं ।