अष्टम दिवस पर माँ पँथवारी देवी मंदिर में लगा मेला


रामू बाजपेयी –

पाली (हरदोई)-शनिवार को नगर के सुविख्यात मन्दिर माँ पँथवारी देवी मंदिर में अष्टम दिवस पर सुबह से लेकर ही भक्तों का तांता लगा रहा। माँ के दर्शनों को लेकर भक्तों में होड़ लगी रही। भक्तों के नेत्र माता रानी की एक झलक पाने के लिए लालायित थे।

भक्त माता रानी को तरह तरह से मना रहे थे कोई भक्त माता रानी को पुष्प तो कोई फल आदि चढ़ाकर माँ की करुणामयी दृष्टि पाने का प्रयास कर रहे थे।

मन्दिर प्रांगण में लगा विशाल मेला

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मन्दिर प्रांगण में दूसरी तरफ मेला लगा हुआ था जिसमें तरह तरह की दुकानें सजी हुई थी।
मेले में पाली नगर ही नही बल्कि आसपास के गांवों के लोग भी आते है। बच्चों के लिए मेले में खाने पीने के अलावा खेलने की चीजें भी मौजूद थीं जिसका बच्चे भरपूर आनंद ले रहे थे।