नायक गैंग के मास्टरमाइंड को पुलिस ने दबोचा, नायक और खलनायक गैंग पर चल रही है कार्रवाई

काफी दिनों से नायक गैंग के सरगना की तलाश कर रही पुलिस को सोमवार की रात में कामयाबी हासिल हो गई। पुलिस ने नायक गैंग के सरगना को पकड़ कर उसे जेल भेज दिया।वहीं पुलिस की पूछताछ में उसके बारे में पुलिस को कई अहम बातों की जानकारी हुई है। जिसे लेकर पुलिस जांच करने में जुटी है।
सदर चौकी इंचार्ज कयूम खान ने बताया कि उनके दबिश के दौरान खलनायक गैंग के आधा दर्जन शातिर हत्थे चढ़ चुके थे।लेकिन नायक गैंग के साथी पकड़ में नहीं आ रहे थे।जबकि पुलिस को सूचना मिल रही थी। नायक गैंग का सरगना मून उस्मानी हरदोई में आता है।लेकिन जब जब पुलिस छापा मारती थी तब-तब मून उस्मानी मौके से फरार हो जाता था लेकिन सोमवार की रात में सदर चौकी इंचार्ज को सूचना मिली किस शहर के रफी अहमद चौराहे पर नायक जैन का मास्टरमाइंड सरगना मोहन उस्मानी गांजा बेचने के लिए आया है इस पर पुलिस ने छापा मारा जहां से पुलिस टीम ने मोहन उस्मानी को गांजे के साथ दबोच लिया जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो मालूम हुआ कि वह जब पुलिस ने कसौटी शुरू की तो उसने गांजे का कारोबार मैं जुट गया था हालांकि पुलिस उसके इस कारोबार में कितने लोग जुड़े हैं इन बातों का भी पता लगाने में जुटी है वहीं आएगा इं के और भी साथियों को दबोचने के लिए पुलिस प्रयासरत है चौकी इंचार्ज का कहना है शहर में किसी भी सूरत में नीतू नायक गंज को बख्शा जाएगा और नहीं खलनायक एन को बख्शा जाएगा दोनों बहनों को जल्द से जल्द नष्ट ना मोड कर दिया जाएगा इनसैट हरदोई छोड़कर लखनऊ के चक्कर काट रहा था नायक सर गाना चौकी इंचार्ज कयूम खान ने बताया विनायक गैंग का सरगना मोहन उस्मानी जैसे ही पुलिस की कसौटी शुरू हुई तो उसने गांजे का धंधा शुरू कर दिया था गांजा कहां से लाता था कहां बेचता था इन बातों की जानकारी की जा रही है वही गैंग के अन्य साथियों को भी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है ।