नवाचार और आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर नेतन्‍याहू और मोदी की आज होगी वार्ता

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू भारत की छह दिन की यात्रा पर कल नई दिल्‍ली आ गए थे । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हवाई अड्डे पर उनका स्‍वागत किया । दोनों नेता साथ में तीन मूर्ति चौक गए और तीन मूर्ति स्‍मारक भवन में आयोजित एक समारोह में शामिल हुए । श्री नेतन्‍याहू आज राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगे । मंगलवार को वे तीसरे वार्षिक रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे ।
श्री नेतन्‍याहू आज श्री मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्‍तर की वार्ता करेंगे। आज वार्ता के दौरान दोनों नेता रक्षा सहयोग, व्‍यापार, नवाचार और आतंकवाद का मुकाबला सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे । भारत इज़राइल सहयोग के अंतर्गत भारत के ग्‍यारह राज्‍यों में 28 उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र स्‍थापित किये जा रहे हैं जिनमें से 22 केन्‍द्र पूरे हो चुके हैं । इन केन्‍द्रों पर किसानों को फसल उत्‍पादन, जल संचयन, फसल और कीटनाशक प्रबंधन आदि पर प्रशिक्षण दिया जाता है ।