नयी शिक्षा नीति के तीन वर्ष पूर्ण, अखिल भारतीय शिक्षा समागम का हुआ आयोजन

हरदोई– न्यू एजूकेशन पॉलिसी के तीन साल पूरे होने पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अंतर्गत कछौना के ब्लॉक संसाधन केंद्र व समस्त परिषदीय स्कूलों में सजीव प्रसारण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक, एआरपी, छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य जाना और भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया।

खंड शिक्षा अधिकारी शशांक कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालयों में कायाकल्प के माध्यम से नवाचार कर नए विजन को आगे ले जा रहे हैं। 3 वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य पढ़ाई में खेल का मिश्रण कर नया भविष्य तैयार कर सकें जिसमें शिक्षा ग्रहण करके छात्र नौकरी की तलाश में न घूमें, वह स्वयं स्टार्टअप तैयार कर नौकरी देने वाले नागरिक बने। हमे उसके अंदर छिपी प्रतिभा को सही दिशा देना है। कोर्स व्यक्ति का समग्र विकास करने में सहायक बने। छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का इजाफा हो। कौशल विकास से स्वरोजगार प्रदान कर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक हो। ब्लॉक में पीएम श्री योजना के अंतर्गत स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इन स्कूलों में नवीनतम तकनीकी, स्मार्ट क्लास, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, जलवायु परिवर्तन आदि विषयों में जागरूकता कर सर्वांगीण व्यक्तित्व का निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। देश का सफल भाग्य बदलने में केवल एक शिक्षा माध्यम है। 21वीं सदी के भारत को संवाद, विचार-विमर्श के माध्यम से विश्व गुरु बनाना है। आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी स्कूलों में अपग्रेड करना है। इस शिक्षा नीति में नयी विधाओं को सीखने के पर्याप्त अवसर हैं।

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय सुठेना में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह, एआरपी लाल बहादुर सिंह, शिक्षक गण कमलेश कुमार, अरुण सक्सेना, संदीप श्रीवास्तव, कुसुमा देवी, भारती, प्रबंध समिति के अध्यक्ष सोनू वर्मा, अचल सिंह आदि गण्यमान्य नागरिक व नौनिहाल सजीव प्रसारण के साक्षी बने।