नवरात्र और नववर्ष

ऐसी मान्यता है कि चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से सृष्टि के आदि मे काल गणना शुरू हुई और इसलिये यह दिन नववर्ष के रूप मे मनाया जाता है।

  1. ज्ञात हो कि इसी दिन से दिन ब्रह्मा जी ने ब्रह्मांड की रचना आरंभ की थी।
  2. इसी दिन से शक्ति और भक्ति के 9 दिन यानी नवरात्र यानि चैत्र प्रतिपदा (चैत्र का पहला दिन) शुक्लपक्ष शुरू होता है।
  3. आज ही के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ था ।
  4. इसी दिन धर्मराज युधिष्ठिर का राज्यारोहण हुआ था।
  5. इसी दिन हिंदू धर्म की पुनः प्रतिष्ठा करने वाले महाराजा विक्रमादित्य ने राज्य भार ग्रहण किया था ।
  6. इसी दिन से विक्रम संवत शुरू होता है।
  7. महर्षि गौतम की जन्मजयंती आज है।

8.आज ही जम्बू द्वीप के भारत खंड के विभिन्न राज्य अलग अलग नामों जैसे-
.उगादीI
.गुड़ी पड़वा
.चेती चांद
.चैत्र नवरात्रि
.नवरेह
.पोइला बैशाखी
आदि के नाम से लगभग इसी समय अपना नववर्ष मनाते हैं।

  1. आधुनिक काल में हिंदू नवजागरण के लिए कार्य करने वाली संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्म भी इसी दिन ही हुआ था।

ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः