बाल-उत्सव में बच्चों ने दिखाया अपने हुनर का जलवा

दीपक कुमार श्रीवास्तव-

कछौना (हरदोई) – दर्शकों से खचाखच भरा गणेश महोत्सव मैदान, एक से बढ़कर एक फिल्मी धुनों पर गीत गाते और डांस पर चांस मारते बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों पर थिरकते दर्शक। बुधवार को यही नजारा सोमेश्वर महादेव सेवादार समिति के तत्वाधान में चल रहे पाँच दिवसीय अष्टम भव्य गणेश महोत्सव में आयोजित बाल महोत्सव में देखने को मिला ।

नगर कछौना में आयोजित पांच दिवसीय गणेश महोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी के अंतर्गत बाल उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें अर्चिशा इंटरनेशनल स्कूल का विशेष सहयोग रहा । जिसमें अर्चिशा इंटरनेशनल स्कूल, यूजे इंटरनेशनल स्कूल और नगर की बाल व किशोर वर्ग की प्रतिभाओं ने प्रतिभाग किया । बाल उत्सव का आनंद लेने की उत्सुकता के चलते नगर के दर्शकों की भीड़ शाम को महाआरती के पश्चात ही जुटने लगी और कार्यक्रम की शुरुआत से पहले ही पूरा पांडाल और महोत्सव प्रांगण में बनी महिला और पुरुष दीर्घा खचाखच भर गई । बाल उत्सव के आरंभ से पूर्व आयोजक समिति के सदस्यों के द्वारा आमंत्रित अतिथिगणों अर्चिशा इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक, भाजपा नेत्री पूजा मिश्रा और क्षेत्रीय कोतवाल रायसिंह को क्रमशः रवी गुप्ता, पंकज गुप्ता और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश गुप्ता के द्वारा स्वागत व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

बाल उत्सव की शुरुआत अर्चिशा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वंदना की मनमोहक ग्रुप परफारमेंस से हुई । देर रात 3 बजे के बाद तक चले बाल-उत्सव कार्यक्रम जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों ने मंच से डांस, ग्रुप डांस, गायन, प्ले आदि के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतीकरण करते हुए अपने हुनर का जलवा दिखाया । गायन की प्रस्तुतियों के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद महिला, पुरुष व बच्चे शिवम अवस्थी के हाल क्या है दिलों का, शिवानी के ऐ हवा मेरे संग-संग चल, श्रेयस गुप्ता की तू जाने ना, अनूप राठौर के गुलाबी आंखें जो तेरी, सौम्या प्रजापति के तू-तू है वही, ऋतिक राठौर के बदन पे सितारे लपेटे हुए, आरती के लैला ओ लैला और विशेष आमंत्रण पर आए पिछले गणेश महोत्सव के चैंपियन सुभान के मां ओ मेरी मां के गीतों की धुनों पर झूमते व थिरकते नजर आए । नगर की छोटी सी बच्ची राशि गुप्ता के द्वारा गाये गए गीत मुझे माफ करना ओम साईं राम, अर्चिशा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा पुलवामा अटैक, शिव तांडव तथा यूजे इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा महिला शक्ति पर आधारित प्ले की दर्शकों ने काफी सराहाना करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उत्साहवर्धन किया । डांस परफॉर्मेंस के दौरान नव्या, लक्ष्य गुप्ता, नेहल गुप्ता, आव्या सिंह, आर्यन गुप्ता, आदिति सोनी, अंशिका अग्रवाल, प्रार्थना गुप्ता, इशिका, शांभवी, प्रदीप, उबेद, ईशांत, नैतिक आदि बच्चों ने डांस व ग्रुप डांस के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियां दी । केडीएस डांस ग्रुप द्वारा दिवंगत अंतर्राष्ट्रीय रेसलर रेशम सिंह को समर्पित प्रस्तुति के अंत में महोत्सव पंडाल में लगी बड़ी स्क्रीन पर दिवंगत रेसलर का चित्र उभरते ही दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग भाव विभोर हो गए और उनकी आंखें नम हो गई । नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा गणेश वंदना और प्रतिभाग करने वाले बच्चों के सामूहिक नृत्य के साथ ही बाल उत्सव का समापन हुआ । कार्यक्रम का संचालन क्रांतिवीर सिंह और लखनऊ से विशेष आमंत्रण पर आई महिला एंकर आरूषि राय के द्वारा मनोरंजक अंदाज में किया गया, जिसे भी लोगों ने काफी पसंद किया ।

गुरुवार को कवि सम्मेलन के दौरान होगा पुरस्कार वितरण

बुधवार को बाल उत्सव कार्यक्रम के समापन में विलंब हो जाने के कारण बाल उत्सव प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग करने वाले बच्चों को गुरुवार को आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया जाएगा । यह जानकारी सोमेश्वर महादेव सेवादार समिति के सदस्य क्रांतिवीर सिंह ने मंच से संचालन के दौरान दी ।