सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से लगातार शिक्षामित्रों का प्रदर्शन जारी

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से लगातार शिक्षामित्रों का प्रदर्शन जारी है। हरदोई में आज राजकीय इंटर कालेज में शिक्षामित्रों ने धरना प्रदर्शन किया और इसके बाद दोपहर में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा । शिक्षामित्रों ने देर शाम कैंडल मार्च भी निकाला। तिरंगे के साथ शिक्षामित्रों ने सत्याग्रह किया और अपनी मांग पूरी करने की आवाज बुलंद की। ज्ञापन के जरिए बताया गया कि पंद्रह वर्षो से शिक्षा मित्र परिषदीय स्कूलों में पठन पाठन का कार्य करते आ रहे हैं और एनसीटीई की अनुमति के बाद शिक्षा मित्रों को दो वर्ष का बीटीसी प्रशिक्षण दूरस्थ विधि से दिलाया गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षा मित्र सड़क पर आ गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा नियमों में संशोधन की गलती का खामियाजा शिक्षा मित्रों को भुगतना पड़ रहा है। कैंडल मार्च में जिले भर के सैकड़ों शिक्षामित्र शामिल हुए ।  शिक्षामित्रों ने कहा कि सरकार को हमारी समस्याओं का समाधान जल्द निकालना होगा ।