आयुक्त समाज कल्याण ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण, समय से कार्यपूर्ति के दिये निर्देश

 आयुक्त समाज कल्याण/जनपद नोडल अधिकारी चन्द्र प्रकाश ने निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया तथा निर्धारित समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। आयुक्त समाज कल्याण चन्द्र प्रकाश ने बिलग्राम रोड स्थित मलिहामऊ में केन्द्र वी टाईप केन्द्रीय विद्यालय का तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन सेक्शन, कक्षों, लैब, आवासों, कम्प्युटर कक्ष आदि सम्पूर्ण प्रांगण का बारीकी के साथ निरीक्षण किया। उन्होने कार्यदायी संस्था, यूपी सिडिकों के अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्य पूर्ण करने की तिथि तक प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण करा लिये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय को 12 दिन के अन्दर प्रांगण में वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर कार्यदायी संस्था के यू0पी0 सिडिको चन्द्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र बी टाईप केन्द्रीय विद्यालय में तीन सेक्शन स्कूल कक्षा 1 से 12 तक हेतु 36 कमरे, 3 लैब, 4 आवास टाईप-3, 4 आवास टाईप-2 तथा 1 प्रधानाचार्य आवास का कार्य कराया जा रहा है। 70 प्रतिशत कार्यपूर्ण कर लेने की जानकारी भी आयुक्त समाज कल्याण को दी। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजितराम मिश्रा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
इसके उपरान्त आयुक्त समाज कल्याण ने नवनिर्मित जिला चिकित्सालय की ओपीडी का भी निरीक्षण किया तथा मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि ओपीडी का जो कार्य शेष रह गया है। उसे पूर्ण कराये और कार्यदायी संस्था से गुणवत्ता परक कार्य कराये। आयुक्त समाज कल्याण चन्द्र प्रकाश ने नानकगंज झाला से शाहाबाद रोड पर मिलने वाले फोर लेन बाईपास का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड ने बताया कि 12.5 किलो मीटर फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 150 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खण्ड एक मनीलाल यादव आदि मौजूद रहे।