१७ अगस्त २०२३ के मुख्य समाचार

  • चंद्रयान-3 का लैंडर मॉड्यूल प्रोपल्शन मॉड्यूल से सफलतापूर्वक अलग हुआ।
  • विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का पारंपरिक चिकित्सा पर पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन गुजरात के गांधीनगर में शुरू।
  • हिमाचल प्रदेश में शिमला के फागली क्षेत्र में चट्टानें खिसकने के बाद मलबे में दबे लोगों को बचाने की कोशिश में आकाशवाणी के एक एंकर की मृत्‍यु हो गई। 
  • स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस मंच को स्वास्थ्य और कल्याण के लिए आशा की किरण और समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देने वाला बताया।
  • पंजाब में बाढ की स्‍थि‍ति और खराब हो गई है। गुरदास पुर, रूप नगर, होशियार पुर और कपूरथला जिलों के गांवों में पानी भर गया है। धूसी बांध में कई स्‍थानों पर दरार आ गई है। दरारों को भरने का काम जारी है।
  • उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चार दिवसीय यूथ 20 शिखर सम्मेलन शुरू।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मादक पदार्थों के खतरे से निपटने के लिए कोलकाता में नशामुक्‍त बंगाल अभियान की शुरूआत की।
  • हिमाचल प्रदेश के भूस्खलन प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर
  • रूस और भारत के वैज्ञानिकों ने एक विषैले जंगली पौधे के बीज से बायोडीजल के उत्पादन में सुधार की विधि विकसित की है।
  • रूसी समाचार एजेंसी स्‍पूतनिक ने एक अध्‍ययन के हवाले से बताया है कि इस विधि से श्रम लागत में कटौती होगी और जैव ईंधन की गुणवत्ता में सुधार होगा।