१९ जून २०२३ के मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका और मिस्र की पांच दिन की यात्रा पर कल रवाना होंगे। बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह का नेतृत्‍व करेंगे।
  • भारत वियतनाम को स्वदेश में निर्मित इन-सर्विस मिसाइल कार्वेट आईएनएस किरपान उपहार स्‍वरूप देगा।
  • खादी ग्रामोद्योग आयोग का कारोबार पिछले नौ वर्ष में तीन सौ 32 प्रतिशत बढ़ा।
  • हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा – सेक्युलर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन से समर्थन वापस लिया।
  • जी-20 सतत वित्‍त कार्य समूह की बैठक में कार्बन कटौती पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
  • और, पूर्वी भारत तथा आसपास के क्षेत्रों में कल से लू से राहत की संभावना। राजस्थान और असम में बाढ की स्थिति।