१२ अगस्त २०२३ के मुख्य समाचार

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली सरकार संशोधन विधेयक और डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक को मंजूरी दी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के सागर में लगभग चार हजार करोड़ रुपये की रेल और सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। बड़तूमा में संत रविदास के स्मारक की आधारशिला रखी।
  • गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में तटीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए तीन सौ साठ करोड़ रुपये की तीन सम्‍पर्क परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आकाशवाणी समाचार से विशेष साक्षात्‍कार से कहा – आतंकवाद को किसी भी रूप में बरदाश्‍त न करना भारत की विदेश नीति का मुख्‍य केन्‍द्रबिंदु।
  • सीनेटर अनवर-उल-हक काकड पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने।
  • चेन्नई में भारत और मलेशिया के बीच खेले गये एशियाई हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले मे भारत ने मलेशिया को हराकर एशियाई हॉकी चैंपियनशिप जीत ली।