१३ अगस्त २०२३ के मुख्य समाचार

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर कल राष्ट्र को संबोधित करेंगी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभक्ति की भावना बढ़ाने के लिए लोगों से हर घर तिरंगा अभियान को समर्थन देने का आग्रह किया।
  • जम्‍मू-कश्‍मीर में जनजातीय गुर्जर समुदाय से संबंध रखने वाले घुमंतू लोग राष्ट्र के प्रति प्रेम का प्रदर्शन करते हुए आज डोडा जिले के भदरवाह में ‘हर घर तिरंगा’ और ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में शामिल हुए।
  • दर्जनों जनजातीय परिवार समुद्र स्‍तर से 11 हजार 2 सौ फीट की ऊंचाई पर स्थित जेयी घाटी में इकट्ठा हुए।
  • विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने कहा आकाशवाणी समाचार से विशेष साक्षात्कार में कहा- भारत की ‘पड़ोस प्रथम नीति’ ने देश की वैश्विक छवि को मजबूत किया।
  • अमित शाह ने मातृभाषा की उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि अध्‍यापक, भारतीय भाषाओं को लोकप्रिय बनाने और उनका संरक्षण करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
  • केंद्र महंगाई पर काबू पाने और खाद्य उपलब्धता बढ़ाने के लिए 50 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 25 लाख मीट्रिक चावल की ई-नीलामी करेगा।