१३ फ़रवरी २०२३ के मुख्य समाचार

  • आज विश्व रेडियो दिवस मनाया जा रहा है। रेडियो के महत्व के बारे में जनता और मीडिया के बीच जागरूकता बढ़ाने और रेडियो के माध्यम से लोागों तक सूचना पहुंचाने के लिए हर साल यह दिन मनाया जाता है।
  • संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 13 मार्च तक स्थगित।
  • सभापति जगदीप धनखड ने आम आदमी पार्टी और मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी द्वारा पेश स्‍थगन प्रस्‍ताव को किया नामंजूर।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 रक्षा क्षमताओं के साथ-साथ भारत के आत्मविश्वास को भी प्रदर्शित करता है।
  • प्रधानमंत्री ने रक्षाक्षेत्र में निवेश के लिए निजी क्षेत्र का आह्वान किया, जिससे उनके लिए भारत और अन्‍य देशों में नए अवसर पैदा होंगे।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल एयरो शो में रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।
  • राष्‍ट्रपत‍ि ने लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, 10वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित किया। उन्‍होंने युवाओं को अपनी विरासत और संस्कृति से जुड़े रहने की सलाह दी जिससे वे दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन सकें।
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में जी-20 कृषि कार्य समूह की बैठक में कहा- भारत दुनिया को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
  • मोहम्मद शहाबुद्दीन बांग्लादेश के अगले राष्ट्रपति होंगे। सत्तारूढ़ अवामी लीग ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निरोधक आयोग के आयुक्त और मुक्ति संग्राम सेनानी मोहम्मद शहाबुद्दीन को नामित किया था।
  • त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज । राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अचर्ना की। बाद में वे प्रसिद्ध गंगा आरती में भी शामिल हुईं।
  • न्यूज़ीलैंड में नौ क्षेत्रों में आपातकाल घोषित। चक्रवात गेब्रियल के कारण मूसलाधार बारिश और हवाओं से देश में तबाही।
  • दुबई में कल से शुरू हो रही बैडमिंटन एशिया मिक्‍स्‍ड टीम चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्‍व पीवी सिंधू और एचएस प्रणय करेंगे। ।