१६ जुलाई २०२३ के मुख्य समाचार

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन – इसरो ने चंद्रयान-3 को उसकी कक्षा में और अधिक ऊंचाई पर सफलतापूर्वक स्‍थापित कर दिया है। इसका अर्थ यह है कि अब चंद्रयान-3 एक ऐसी कक्षा में पृथ्‍वी के चक्‍कर लगा रहा है जो पृथ्‍वी से निकटतम है। इसरो के सूत्रों ने बताया कि यह अंतरिक्ष यान सामान्‍य तरीके से काम कर रहा है।
  • वित्‍त मंत्री सीतारामन ने भविष्‍य के मजबूत और टिकाउ शहर तैयार करने के लिए निजी क्षेत्र से शहरी बुनियादी ढांचे में निवेश करने को कहा।
  • भारत और मेकांग गंगा सहयोग के भागीदार देशों ने आर्थिक सहयोग के लिए एक कारोबार परिषद बनाने का निर्णय लिया। इसका उद्देश्‍य कृषि और जल संसाधन प्रबंधन में सहयोग बढ़ाना है।
  • पाकिस्तान में सिंध के काशमोर में एक हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉञ्चर से हमला।
  • पुलिस ने बताया कि हमले के बाद हमलावर मौके से भाग गये और उनको पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
  • इससे पहले एक अन्‍य घटना में सिन्‍ध में काश्‍मोर और घोतकी में अपराधियों के एक गिरोह ने हिन्‍दू महिलाओं और बच्‍चों समेत 30 लोगों को बंधक बना लिया था।
  • मौसम विभाग ने अगले दो दिनो के लिए उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और मध्य प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
  • थूककर चाटने वाली राजनीति जारी। ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्‍व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन – एनडीए में फिर शामिल हो गई।
  • बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत 27 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
  • महिला क्रिकेट में बांग्‍लादेश ने भारत को ढाका के मीरपुर में खेले गये पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 40 रन से हरा दिया है। 153 रन के लक्ष्‍य के जवाब में भारतीय टीम 35 ओवर में 113 रन ही बना सकी।