१८ जुलाई २०२३ के मुख्य समाचार

  • भाजपा के नेतृत्‍व में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन -एन डी ए की बैठक नई दिल्‍ली में जारी।
  • बैठक में एआईएडीएमके, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास गुट, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, अजीत पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी गुट और अपना दल-सोनेलाल सहित एनडीए के सभी सहयोगी दल मौजूद हैं।
  • राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 26 विपक्षी दलों ने भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन बनाया है।
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद इसकी घोषणा की।
  • बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और लालू प्रसाद सहित कई नेता शामिल हुए।
  • सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र से पहले कल सर्वदलीय बैठक बुलाई।
  • गृहमंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्‍ली में सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल सहारा समूह के 10 करोड से अधिक जमाकर्ताओं के लिए अपने पैसे वापस लेने में मददगार होगा। 
  • मौसम विभाग ने देश के कई हिस्‍सों में इस सप्‍ताह अत्‍याधिक वर्षा की चेतावनी दी।
  • विश्‍व के कई देश भीषण गर्मी की चपेट में। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने भयंकर गर्मी के लिए तैयार रहने को कहा।
  • और कोरिया ओपन बैडमिंटन में सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी डबल्‍स के प्री-र्क्‍वाटर फाइनल में पहुंचे।