१८ मई २०२३ के मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्रीनरेन्‍द्र मोदी कल से तीन देशोंजापानपापुआन्‍यू गिनी और ऑस्‍ट्रेलिया की यात्रा पर जाएंगे।
  • प्रधानमंत्रीने ओडिसा में आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी औरराष्ट्र को समर्पित किया।
  • अर्जुनराम मेघवाल नए विधि मंत्री बनाये गये किरेन रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सौंपा गया।
  • एस पीसिंह बघेल स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री बने।
  • उच्‍चतम न्‍यायालय नेपश्चिम बंगाल में द केरल स्‍टोरी फिल्‍म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के राज्‍यसरकार के फैसले पर रोक लगा दी है।
  • मुख्‍य न्‍यायाधीश धनंजय यशवंत न्‍यायमूर्ति पी एसनरसिम्‍हा तथा न्‍यायमूर्ति जे डी पारदीवाला ने कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय केआदेश पर रोक लगा दी है और तमिलनाडु सरकार को राज्‍य में थिएटरों में सुरक्षा प्रदानकरने का निर्देश दिया है।
  • सिद्धारमैयाको औपचारिक रूप से कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया। वे शनिवार को मुख्यमंत्रीपद की शपथ लेंगे।
  • एमेज़ॉन वेब सर्विस वर्ष 2030 तक भारत में एक लाख करोड रूपये से अधिक का निवेश करेगी। इससे एक लाख 30 हजार रोजगार सृजित होंगे।