
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक और महाराष्ट्र में 50 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डाक्यूमेंट्री को सरकार की ओर से दुष्प्रचार बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की गयी है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि डाक्यूमेंट्री में पूर्वाग्रह, प्रामाणिक विषयवस्तु का आभाव और औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेला के अंतर्गत कल वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 71 हजार नए कर्मचारियों को नियुक्तिपत्र सौपेंगे।
- नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में कहा – भारत कम कार्बन उत्सर्जन वाले पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की समन्वित नीति पर काम कर रहा है।
- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोयले के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की निंदा की और ऑस्ट्रेलिया सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से शुरू हो रहे राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के महानिदेशकों के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन का आयोजन 22 जनवरी तक नई दिल्ली के पूसा संस्थान में किया जाएगा।
- भुवनेश्वर में एफआईएच पुरूष हॉकी विश्वकप में भारत ने वेल्स को 4-0 से हराया।