१९ मार्च २०२३ के मुख्य समाचार

  • जापान के प्रधानमंत्री कुशिदा फुमियो दो दिन की भारत यात्रा पर कल नई दिल्‍ली पहुचेंगे, आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर मुख्‍य रूप से चर्चा होगी।
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने आज राजस्थान के बूंदी जिले में बारिश तथा ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित किसानों से बातचीत कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
  • सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा – ओ.टी.टी. प्‍लेटफॉर्म पर रचनात्‍मकता के नाम पर अभद्र भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  • भारत और मालदीव ने माले में चौथे रक्षा सहयोग संवाद में रक्षा संबंधों की समीक्षा की।
  • महिला विश्‍व बॉक्‍सिंग चैंपियनशिप में नई दिल्ली में निकहत जरीन और मनीषा मौन प्री क्‍वॉर्टर फाइनल में पहुंची।
  • विशाखपट्टनम में दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को दस विकेट से हराया। तीन मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर।