२४ फ़रवरी २०२३ के मुख्य समाचार

  • जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज कल भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे। उनके साथ वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। 
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा – देश को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए पिछले नौ वर्षो में कृषि बजट पांच गुना बढाया गया।
  • गृहमंत्री अमित शाह ने आज मध्‍यप्रदेश के सतना जिले में शबरीमाता जयंती के उपलक्ष्‍य में कोल महाकुंभ को संबोधित किया।
  • बेंगलुरू में जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्‍थायी वित्‍त व्‍यवस्‍था बनाने पर चर्चा हुई।
  • बेंगलुरू में आज जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक के पहले सत्र में स्थाई अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस सत्र का संचालन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया।
  • केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा – राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड कोविड टीकाकरण अभियान चलाकर 34 लाख से अधिक लोगों का जीवन बचाया गया।
  • वित्त मंत्री ने 21वीं सदी की साझा वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए विकास बैंकों को मजबूत करने के उपायों पर प्रतिनिधियों के विचार आमंत्रित किए।