२५ जून २०२३ के मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतह अल-सि‍सी ने आज काहिरा में द्विपक्षीय वार्ता की। द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक भागीदारी में बदलने के लिए समझौते पर हस्‍ताक्षर किए।
  • प्रधानमंत्री, हेलियोपोलिस राष्‍ट्रमंडल युद्ध स्‍मारक गए और उन चार हजार तीन सौ वीर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्‍होंने प्रथम विश्‍व युद्ध के दौरान मिस्र और अदन में सर्वोच्‍च बलिदान दिया था। श्री मोदी अल हकीम मस्जिद भी गए।
  • प्रधानमंत्री मोदी को मिस्र के सर्वोच्‍च सम्मान ऑर्डर ऑफ द नाइल से सम्‍मानित किया गया।
  • हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड और जनरल इलैक्ट्रिक के बीच एफ-414 विमान इंजनों के संयुक्‍त  उत्‍पादन का समझौता प्रधानमंत्री की अमरीका यात्रा की एक बडी उपलब्धि है।
  • दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दिल्‍ली-मुंबई सहित प्रायद्वी‍पीय और मध्‍यभारत के अधिकांश हिस्‍सों में पहुंचा।
  • जर्मनी के बर्लिन में विशेष ओलंपिक्‍स विश्‍व खेल भव्‍य समापन समारोह के साथ संपन्‍न हो गए। इन खेलों में भारत ने अब तक कुल 191 पदक जीते हैं, कुछ स्पर्धाएं अभी भी जारी हैं।
  • बंगलूरू में सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में बांग्लादेश ने मॉलदीव को 3-1 से हराया।