२८ जुलाई २०२३ के मुख्य समाचार

  • आज विश्व हेपेटाइटिस दिवस है। अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल यह दिन मनाया जाता है।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन के कल तीन वर्ष पूरे होंगे। शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा– सरकार की तीन से आठ वर्ष के बच्चों को औपचारिक शिक्षा प्रणाली में शामिल करने की योजना।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल दिल्‍ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का शुभारंभ करेंगे।
  • यह कार्यक्रम राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू होने की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।
  • प्रधानमंत्री बारह भारतीय भाषाओं में अनूदित शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रमों की पुस्‍तकों का विमोचन भी करेंगे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्‍व की निजी कंपनियों से भारत के सेमीकंडक्टर उद्योग में निवेश करने का आह्वान किया।
  • लोकसभा ने खान और खनिज विकास तथा विनियमन संशोधन विधेयक सहित तीन विधेयक पारित किए।
  • लोकसभा में हंगामे के बीच खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023 पारित कर दिया गया।
  • खनन क्षेत्र को विनियमित करने वाले इस विधेयक से खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 में संशोधन हो जाएगा।
  • विधेयक के अनुसार 29 खनिजों की खोज के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे जिनमें सोना, चांदी, कांसा, कोबाल्‍ट, नि‍कल, सीसा, पोटाश और रॉक फास्‍फोरस शामिल हैं।
  • एशियाई विकास बैंक, राजस्थान में शहरी सेवाओं के विस्‍तार के लिए 20 करोड डॉलर का ऋण देगा।
  • मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और ओडिसा में अगले तीन दिन तक अत्‍यधिक वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया।
  • और, जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्‍स सेमीफाइनल में कल लक्ष्य सेन का मुकाबला इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से।