- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – मोदी सरकार के नौ वर्ष भारत के लिए गौरव और सुरक्षा का काल।
- अमरनाथ यात्रियों के लिए आज जम्मू में तत्काल पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई। अपंजीकृत तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू के शालीमार में एक केंद्र बनाया गया है।
- साधुओं के लिए पुरानी मंडी स्थित राम मंदिर परिसर में विशेष शिविर स्थापित किया गया है।
- यात्रा के लिए एक हजार से अधिक तीर्थ यात्री जम्मू के भगवती-नगर आधार शिविर पहुंच गए हैं।
- सरकार ने वर्ष 2030 तक एक हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी बैकों से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को ज्यादा ऋण उपलब्ध कराने को कहा।
- सेवा भुगतान के लिए आधार चेहरा प्रमाणीकरण के जरिये इस वर्ष मई में सर्वाधिक एक करोड़ छह लाख से अधिक लेनदेन दर्ज किया गया।
- विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्यम जयशंकर और फिलीपींस के विदेश मंत्री एनरीक ए. मानालो ने आज नई दिल्ली में द्विपक्षीय सहयोग पर भारत-फिलीपींस संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक की सह-अध्यक्षता की।
- ईद-उल-अज़हा आज देश भर में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
- और, भारत, ईरान को हराकर एशिया कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा।