सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

३० मार्च २०२३ के मुख्य समाचार

  • रामनवमी का पर्व आज देशभर में पारंपरिक श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है।
  • राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोगों से भगवान राम के आदर्शों को आत्‍मसात करने और भारत को एक गौरवशाली राष्‍ट्र बनाने में स्‍वयं को समर्पित करने का आग्रह किया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन त्याग, तपस्या, संयम और दृढ़ संकल्प पर आधारित है।
  • देश-विदेश से बड़ी संख्‍या में श्रृद्धालु अयोद्धया के राम जन्‍म भूमि के परिसर में बने अस्‍थायी रामलला मंदिर में भगवान राम के दर्शनों के लिए पहुंचे। भजन, कीर्तन और राम-नाम के जयकारों के साथ भक्‍तों ने खूबसूरत ढंग से सजे मंदिरों में भगवान राम का जन्‍मोत्‍सव मनाया
  • एमपी के इंदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी की छत गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 17 लोगों को बचा लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कन्या-पूजन के कारण मंदिर में भीड़ थी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर दुर्घटना में प्रत्‍येक मृतक के निकट परिजनों को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
  • सरकार ने दुर्लभ बीमारियों के उपचार के लिए आयातित दवाओं और खाद्य पदार्थों पर बुनियादी सीमा शुल्‍क में छूट दी।
  • रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए उन्नत आकाश हथियार प्रणाली तथा हथियारों का पता लगाने के लिए 12 स्वाति रेडार की खरीद के लिए हस्ताक्षर किए हैं। इनकी लागत नौ हजार एक सौ करोड़ रूपये से अधिक है।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा – भारत 2026 तक 40 हजार करोड रुपये के रक्षा साजो-सामान के निर्यात का लक्ष्‍य हासिल कर लेगा।
  • बैडमिंटन में, पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत मैड्रिड स्पेन मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।