३ जुलाई २०२३ के मुख्य समाचार

  • संसद की स्‍थायी समिति ने समान नागरिक संहिता पर हुई बैठक में संबंधित पक्षों से राय मांगी।
  • राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देश के विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए महिलाओं से पारम्‍परिक मूल्‍यों को बनाए रखने और आधुनिक कौशल अपनाने का आह्वान किया।
  • कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय पर संसद की स्थायी समिति ने आज समान नागरिक संहिता पर बैठक की।
  • बैठक की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने की। बैठक में 17 सदस्य उपस्थित थे। समिति ने संबंधित पक्षों से उनकी राय मांगी।
  • समान नागरिक संहिता में नागरिकों के लिए समान कानून बनाने और लागू करने का प्रस्ताव है चाहे उनका धर्म या लिंग कुछ भी हो। वर्तमान में विभिन्न समुदायों के व्यक्तिगत कानून उनके धार्मिक ग्रंथों द्वारा शासित होते हैं।
  • विधि आयोग ने पिछले महीने की 14 तारीख को समान नागरिक संहिता के संबंध में लोगों और मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों से राय मांगी थी। लोग 14 जुलाई तक अपने विचार भेज सकते हैं।
  • भारत कल वर्चुअल माध्‍यम से शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करेगा।
  • सी. बी. आई. ने नौकरी के बदले भूमि घोटाले में आरोप पत्र दाखिल किया। इसमें बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव तथा कई अन्‍य लोगों को आरोपी बनाया गया।
  • राष्‍ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने दक्षिण एशिया क्षेत्रीय डोपिंग रोधी संगठन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। इसका उद्देश्‍य खेलों में डोपिंग रोकने के लिए क्षेत्रीय सहयोग बढाना है।
  • और, सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में कल बैंगुलरु में भारत का सामना कुवैत से।