८ जुलाई २०२३ के मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
  • प्रधानमंत्री ने बीकानेर के पास नौरंगदेसर में आयोजित कार्यक्रम में अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे के छः लेन के ग्रीनफील्ड  एक्सप्रेसवे के 500 किलोमीटर लंबे खंड का लोकार्पण किया।
  • पश्चिम बंगाल में आधी रात से अब तक चुनाव संबंधी हिंसा में 11 लोग मारे गए। राज्‍य में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक 66.28 प्रतिशत मतदान की खबर है।
  • अर्बन-ट्वेंटी शिखर बैठक की घोषणा में पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार व्यवहार और जल सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित छः प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की सिफारिश।
  • गुजरात आतंक-रोधी दस्‍ते – एटीएस ने आज भुज से एक आम नागरिक को गिरफ्तार किया। उस पर पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंट के साथ संवेदनशील सूचना साझा करने का आरोप है। 
  • जम्‍मू आधार शिविर से लेकर बालतल और पहलगाम तक अमरनाथ यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित।
  • उत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार वर्षा। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज से रेड अलर्ट जारी किया।
  • पी.वी.सिंधू और लक्ष्‍य सेन कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। सिंधू ने क्‍वार्टर फाइनल में चीन की गाओ फांग जी को 21-13, 21-7 से हराया।
  • लक्ष्य सेन ने बेल्जियम के जूलियन कैरागी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।