२३ जून २०२३ के मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है कि श्री मुखर्जी के उच्च आदर्श और लोगों की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता हमें लगातार प्रेरित करती रहेगी।
  • भारत और अमरीका ने अंतरिक्ष सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसरो-नासा अगले वर्ष संयुक्त अंतरिक्ष मिशन पर।
  • डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2024 में आरटेमिस समझौता और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन के लिए संयुक्‍त भारत-अमरीका मिशन के बारे में किये जाने वाले समझौते से अंतरिक्ष क्षेत्र अनुसंधान का एक नया अध्‍याय शुरू होगा।
  • गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए कल सर्वदलीय बैठक बुलाई।
  • 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ साझा मोर्चा बनाने के लिए विपक्षी दलों की पहली बैठक आज पटना में हुई।
  • इस बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्‍ट्रीय जनता दल, जनता दल युनाइटेड, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी और वामपंथी दलों सीपीआई, सीपीएम सहित 17 दलों के नेताओं ने भाग लिया।
  • 17 विपक्षी दलों ने आगामी आम चुनाव एकजुट होकर लड़ने की घोषणा की।
  • बैठक में हेमंत सोरेन, एम के स्टालिन, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश सिंह यादव, फारूक अब्दुल्ला, शरद पवार, महबूबा मुफ्ती और उद्धव ठाकरे सहित कई नेता शामिल हुए।
  • मौसम विभाग ने कहा–दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थिति अनुकूल।
  • बर्लिन विशेष ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में 26 स्वर्ण पदक के साथ भारत के पदकों की संख्या 76 हुई।
  • भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी वेस्‍टइंडीज दौरे पर दो टेस्‍ट और तीन एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। 16 सदस्‍यीय टेस्‍ट टीम का नेतृत्‍व रोहित शर्मा करेंगे।
  • 17 सदस्‍यीय एकदिवसीय टीम का नेतृत्‍व भी रोहित शर्मा करेंगे। हार्दिक पांड्या उप-कप्‍तान होंगे। टीम में संजु सेमसन, ऋतुराज और मुकेश को भी शामिल किया गया है।