
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि खेलों में सरकार के दृष्टिकोण की अपेक्षा खिलाडियों की आवश्यकताओं के अनुसार ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। श्री मोदी ने जयपुर महाखेल के प्रतिभागियों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया।
- 12 जनवरी को शुरू हुए जयपुर महाखेल समारोह में जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के छह हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 2017 में इन खेलों की शुरूआत की थी।
- विद्युत मंत्री राजकुमार सिंह ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए जी-20 देशों के सामूहिक प्रयास का आह्वान किया है।
- विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए जी-20 देशों के सामूहिक प्रयास का आह्वान किया है। बेंगलुरु में स्वच्छ ऊर्जा कार्य समूह- की बैठक में उन्होंने कहा कि भारत 2030 तक कार्बन उत्सर्जन 2005 के स्तर से 45 प्रतिशत कम करने को प्रतिबद्ध है।
- प्रधानमंत्री कल बेंगलुरू में भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन करेंगे, तुमकुरू में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की हेलिकॉप्टर निर्माण इकाई राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
- इस आयोजन में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक ऊर्जा उद्योग, सरकार और शिक्षा जगत की प्रमुख हस्तियां ऊर्जा हस्तांतरण संबंधी चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करेंगी। कार्यक्रम में 30 से अधिक देशों के ऊर्जा मंत्री शामिल हो रहे हैं।
- भारत ने आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत श्रीलंका को 50 और बसें प्रदान की।
- नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में डी ए वी यूनाइटेड फेस्टिवल को संबोधित करते हुए विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि देश में पिछले आठ वर्षों में स्टार्ट-अप्स की संख्या 400 से बढ़कर लगभग 90000 हो गई है।
- चिली में जंगल की आग में 23 लोगों की मृत्यु।
- शंघाई सहयोग संगठन के शीर्ष लेखापरीक्षा संस्थानों की छठी बैठक कल से लखनऊ में शुरु हो रही है। भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक-संस्थान इसकी मेज़बानी करेगा।
- इसमें संगठन के आठ सदस्य देशों के शिष्टमंडल के साथ ही भारत, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिजिस्तान और उज्बेकिस्तान के लेखापरीक्षा प्रमुख भाग लेंगे।
- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बैठक का उद्घाटन करेंगी।
- ढाका में सैफ अंडर-20 महिला फुटबॉल चैम्पियशिप में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच ड्रा रहा।