सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

४ फ़रवरी २०२३ के मुख्य समाचार

  • आज विश्‍व कैंसर दिवस है। कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्‍य से प्रत्‍येक वर्ष 4 फरवरी को यह दिवस मनाया जाता है।
  • इस साल कैंसर दिवस का विषय क्‍लोज द केयर गैप है, ताकि कैंसर के इलाज में किसी भी तरह का भेदभाव न हो सके। इस अवसर पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों से अपील की कि वे कैंसर के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में मजबूती से खड़े रहें।
  • भारत, फ्रांस और संयुक्‍त अरब अमीरात ऊर्जा, रक्षा और अर्थव्‍यवस्‍था के क्षेत्रों में त्रिपक्षीय सहयोग के लिए सहमत। तीनों देश पेरिस समझौते के अनुरूप आर्थिक, प्रौद्योगिकी और सामाजिक नीतियों के बीच सामंजस्‍य सुनिश्चित करेंगे।
  • जी-20 रोजगार कार्यकारी समूह की बैठक आज जोधपुर में संपन्‍न हो गई। सभी जी-20 देशों ने वैश्विक कौशल विकास श्रमिक मुक्‍त प्रणाली वाली अर्थव्‍यवस्‍था, सामाजिक संरक्षण तथा सामाजिक सुरक्षा के लिए सतत वित्‍त पोषण से संबंधित तीन प्राथमिकताओं के उद्देश्‍यों की दिशा में रुचि और प्रतिबद्धता दर्शायी।
  • वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा-अदाणी ग्रुप के एफ पी ओ की वापसी से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के मूल आधार प्रभावित नहीं होंगे।
  • अदाणी शेयर मुद्दे पर भारतीय प्रतिभूति और विनियमन बोर्ड –सेबी ने आज कहा कि वह बाजार में व्‍यवस्‍था और कुशल कामकाज बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
  • गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने झारखंड के देवघर में 450 करोड रूपये लागत के नैनो यूरिया संयंत्र का शिलान्‍यास किया।
  • देश भर में इस महीने की 15 तारीख को गेंहू की ई-नीलामी होगी। यह इस वर्ष ई-नीलामी का दूसरा चरण होगा। भारतीय खाद्य निगम ने इस महीने की पहली और दूसरी तारीख को पहले चरण की ई-नीलामी के विजेताओं को डिपो से गेंहू का स्‍टॉक तुरंत उठाने और बाजार में गेंहू उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए हैं।
  • उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि गेहूं की ई-नीलामी से गेंहू और इसके आटे के मूल्‍य में कमी आएगी।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल जयपुर महाखेल के प्रतिभागियों को सम्‍बोधित करेंगे।
  • उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ में आज दस देशों के लिए वीज़ा सुविधा प्रदान करने वाले वी.एफ.एस. ग्‍लोबल वीज़ा एप्‍लीकेशन केंद्र का उद्घाटन किया। यह केंद्र नौ फरवरी से काम करना आरंभ कर देगा।
  • केन्‍द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जम्‍मू कश्‍मीर में तीसरे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल के शुभंकर गीत और जर्सी का अनावरण किया।
  • लोकप्रिय पार्श्‍व गायिका वाणी जयराम का आज चेन्‍नई में निधन हो गया। वे 78 वर्ष की थीं। सरकार ने इस वर्ष उन्‍हें पद्म भूषण सम्‍मान देने की घोषणा की है। मीरा की भक्ति पर आधारित उन्‍होंने कई गीतों को अपनी आवाज दी इसलिए उन्‍हें आधुनिक भारत की मीरा कहा जाने लगा। मीरा फिल्‍म के गीत “मेरे तो गिरधर गोपाल” के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। हमको मन की शक्ति देना… और बोले रे पपीहा… आदि गीतों को भी गायिका वाणी जयराम ने अपनी आवाज दी है।