
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रॉस एडनॉम घेब्रेसियस ने कहा है कि आपातकालीन स्वास्थ्य दलों को घायलों की देखभाल और अत्याधिक प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए भेज दिया गया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वूपर्ण भूमिका निभा रहा है। कर्नाटक में देश के सबसे बड़े हेलीकॉप्टर विनिर्माण संयंत्र सहित कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
- बेंगलुरू में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 में पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि भारत ने पहले ही 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन तथा 2030 तक उत्सर्जन में एक अरब टन की कटौती करने का संकल्प लिया है।
- तुर्की और सीरिया में आए दो भूकंपों में दो हजार से अधिक लोगों की मृत्यु।
- भारत, भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया के लिए राहत दल और सहायता सामग्री भेज रहा है, अंतर्राष्ट्रीय सहायता भी पहुंच रही है।
- अदाणी मुद्दे पर विपक्ष के विरोध के कारण संसद की कार्यवाही लगातार तीसरे दिन बाधित।
- संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा में विरोध कर रहे सदस्यों से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर चर्चा की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा संसदीय परंपरा है और इसे रोका नहीं जाना चाहिए।
- त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों और नेताओं का प्रचार तेज।