बात एकेटीयू कैम्पस की : दीक्षांत समारोह के मद्देनजर एकेटीयू ने शुरू की तैयारी

विभिन्न पाठ्यक्रमों के टॉप टेन छात्रों की लिस्ट हुई जारी

डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में संबद्ध संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 के ग्रुपवार शीर्ष 10 स्थान पाने वाले छात्रों की लिस्ट जारी की गयी है। जारी की गयी सूची में एक बराबर ईयरली ग्रेड प्वॉइंट एवरेज यानी वाईजीपीए पाने वाले छात्रों में से अंतिम वर्ष ज्यादा वाईजीपीए पाने वालों को मेरिट लिस्ट में उपर रखा गया है। माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में यह प्रक्रिया की जा रही है।


छात्रों को परीक्षा फॉर्म में भरनी होगी एबीसी आईडी

डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों की एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आईडी यानी एबीसी आईडी बनेगी। छात्र यह आईडी नैड यानी नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी की वेबसाइट पर जाकर बना सकते हैं। सत्र 2023-24 के पहले से अध्ययनरत छात्र अपनी एबीसी आईडी की सूचना सत्र 2023-34 के विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म में दर्ज करेंगे। इसी तरह सत्र 2023-24 में नवप्रवेशी छात्रों को भी सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म में इस आईडी की सूचना भरनी होगी। बिना इसकी सूचना भरे परीक्षा फॉर्म जमा नहीं किये जाएंगे।


एकेटीयूः इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट के जोनल स्तर का हुआ समापन

  • प्रदेश के सात जोन में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय पहली बार डॉ0 अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी फेस्ट 2023-24 के जोनल स्तर का शनिवार को समापन हो गया। प्रदेश के 7 जोन मैं आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न खेल हुए। इसमें विजेता छात्र अगले महीने आयोजित स्टेट लेवल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में इस खेल प्रतियोगिता में पहली बार प्रदेश के दो तकनीकी विश्वविद्यालय मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर और हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के छात्र भी हिस्सा लिया। गोरखपुर जोन के लिए मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को जोनल सेंटर बनाया गया। वहीं लखनउ जोन के लिए श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट लखनउ को जोनल सेंटर बनाया गया था। दो दिनों के विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पूरे प्रदेश में कुल 7824 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, चेस, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, वॉलीबाल की प्रतियोगिता हुई। इसमें विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थाओं के अलावाघटक संस्थान के छात्र भी हिस्सा लिये। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह के अनुसार जोनल स्तर की प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न हो गयी।