गोरखपुर में आॅक्सीजन की कमी के कारण चैनलों में प्रसारित रोगियों की मृत्यु का समाचार भ्रामक

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की मौत हुई है । लेकिन पत्र सूचना शाखा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गोरखपुर के बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज में आॅक्सीजन की कमी के कारण किसी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है । आॅक्सीजन की कमी से पिछले कुछ घण्टों में मेडिकल काॅलेज में भर्ती कई रोगियों की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में कतिपय समाचार माध्यमों में प्रसारित समाचार भ्रामक हैं । गोरखपुर के जिलाधिकारी महोदय मेडिकल काॅलेज में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं ।

गोरखपुर के बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज में आॅक्सीजन की कमी के कारण किसी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आॅक्सीजन की कमी से पिछले कुछ घण्टों में मेडिकल काॅलेज में भर्ती कई रोगियों की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में कतिपय समाचार चैनलों में प्रसारित समाचार भ्रामक हैं। उन्होंने बताया कि इस समय गोरखपुर के जिलाधिकारी मेडिकल काॅलेज में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। प्रवक्ता के अनुसार मेडिकल काॅलेज में भर्ती 07 मरीजों की विभिन्न चिकित्सीय कारणों से 11 अगस्त, 2017 को मृत्यु हुई है।

यदि इस खबर में कोई सच्चाई है तो सरकार को इस की उच्च स्तरीय जाँच करानी चाहिए । यदि जाँच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्रवायी करनी चाहिए । गोरखपुर में 30 बच्चों की मौत की घटना को लेकर विपक्षी दलों के साथ ही मीडिया का बड़ा वर्ग काफी हमलावर है । इस दुःखद घटना को योगी की नाकामी के रूप में भी प्रचारित किया जा रहा है ।