प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजितराम मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री मिश्र ने बताया कि समाचार पत्र समाज का आईना होते है, जिसका आज भी बहुत बड़ा महत्व है। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न से संबन्धित प्रकरणों की समीक्षा मे पाया गया कि गत बैठको मे उठाये गये प्रकरणों के संबन्ध मे पुलिस विभाग द्वारा रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। समिति में पत्रकारो से सम्बन्धित कोई नया प्रकरण प्रकाश में नही आया है। पत्रकारों द्वारा पुनः बैठक मे प्रेस क्लब से संबन्धित प्रकरण को रखा गया। इस पर अपर जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि प्रेस क्लब से संबन्धित समस्त औपचारिकतायें पूर्ण करते हुये शासन को प्रेषित की जा चुकी है। प्रकरण शासन स्तर पर विचाराधीन है। पुनः नजारत द्वारा पत्र प्रेषित किया गया है। इस पर अध्यक्ष ने अपर जिला सूचना अधिकारी से पुनः अनुस्मारक भेजने के लिए कहा है। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, पत्रकार आनन्द अवस्थी, कुलदीप त्रिपाठी, अरविन्द तिवारी तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से अतुल कपूर मौजूद रहे।
Related Articles
डीएवीपी ने 20 से ज्यादा अखबारों को अपने पैनल से दो महीने के लिए हटाया
September 15, 2017
0
हरदोई में मकान की कच्ची दीवार गिरने से एक परिवार के चार लोगों की मौत
September 6, 2018
0
शिकायत निराकरण निगरानी टीम गठित
August 25, 2017
0