हरदोई में नए अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर नगरपालिका सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गयी । इस बैठक में प्रचण्ड बहुत से पत्रकारों द्वारा मनोज तिवारी को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया । हालांकि अभी तक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से नये अध्यक्ष सम्बन्धित कोई सूचना जारी नहीं की गयी है ।

हरदोई में पत्रकार संगठनों द्वारा पत्रकारों की समस्याओं को नजरअंदाज किए जाने से क्षुब्ध ग्रामीण पत्रकारों ने जिले के स्वनामधन्य पत्रकारों की मोनोपॉली को समाप्त करने के उद्देश्य से युवा मनोज तिवारी के पक्ष में शक्ति प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष अतुल कपूर पर दबाव बनाया । पहले तो श्री कपूर का रुख अड़ने वाला नज़र आया किन्तु श्री तिवारी के पक्ष में पूरा जनपद देख व प्रान्तीय पत्रकार नेता के दखल के बाद वह इस्तीफा देने को विवश हो गए । इसी के साथ दो दशक से जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर जमे अतुल कपूर की विदाई और राष्ट्रीय प्रस्तावना तथा भारत समाचार न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता व मान्यता प्राप्त पत्रकार मनोज तिवारी का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया ।

पत्रकारो के हंगामे व अतुल कपूर के इस्तीफे के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने जिले की कार्यकारिणी भंग कर दी । इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मनोज तिवारी, प्रभारी जिलाधिकारी आनन्द कुमार, बघौली से कवि व पत्रकार सुधीर अवस्थी, जीतेश गुप्ता, कछौना से रामशंकर आज़ाद, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, पाली से रामू बाजपेयी, सवायजपुर से अनुराग गुप्ता, बिलग्राम से सैफ़ अली जाफ़री आदि के साथ सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे ।