छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज एक माओवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सी आर पी एफ के नौ जवान शहीद हो गये । हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस हमले में शहीद सी आर पी एफ के बहादुर जवानों को भारत सलाम करता है। श्री मोदी ने कहा कि वे दुःख की इस घड़ी में शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सी.आर.पी.एफ. का दो सौ बारह बटालियन का एक दल आज सुबह एंटी लैंडमाइन वाहन में सवार होकर गश्त के लिए निकला था। वाहन में ग्यारह जवान सवार थे। जब यह वाहन किस्ताराम से पेलोडी गांव को ओर बढ़ रहा था तभी रास्ते में घात लगाए बैठे माओवादियों ने बारूदी सुरंग का विस्फोट कर इस एंटी लैंडमाइन वाहन को उड़ा दिया। विस्फोट के बाद आस-पास छुपे बैठे माओवादियों ने अंधा-धूंध फायरिंग भी की। घटना के बाद तत्काल अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजा गया। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुकमा हमले को त्रासदीपूर्ण बताया है। श्री राहुल गांधी ने शहीदों के परिजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की है।