राज चौहान (ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-
आज 09 जुआरी पुलिस ने पकड़े
थाना कोतवाली शहर पुलिस ने गंगानगर कालोनी से 09 जुआरियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ा, जिनके कब्जे से 1,99,830 रुपये नगद बरामद हुए। 01 कार 06 मोटर साइकिलें भी पुलिस कस्टडी में। सभी जुआरी सरकारी कर्मचारी हैं। कई सेक्रेटरी व जेई खेल रहे थे जुआं।