बिहार के मुख्‍यमंत्री पद की आज छठी बार नीतीश कुमार ने ली शपथ

आज छठी बार जनता दल-यू के अध्‍यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली । पटना के राजभवन में राज्‍यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी ने ली । कल बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है जिसमें नीतीश कुमार अपना बहुमत सिद्ध करेंगे और उसके बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्‍तार करेंगे । मोदी के साथ आने के बाद उसी तर्ज पर नीतीश कुमार ने शपथ के बाद कहा कि वह राज्‍य के विकास के लिए कार्य करेंगे । अब केन्द्र और राज्य में एक ही विचार वाली सरकार है तो इससे राज्‍य के विकास की गति और तेज होगी । आगे की राजनीति को लेकर आज एक सम्मिलित बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री जे.पी.नड्डा के साथ नवनियक्त उप मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिहार भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष नित्‍यानंद राय मौजूद रहे ।