विधवा को धमकी देने वाले लेखपाल पर नहीं हुई कार्रवाई, लेखपाल ने 50 हजार में कराया स्कूली जमीन पर कब्जा

हरदोई- तहसील सवायजपुर के कबीरा खेड़ा मजरा छोहपुर गांव निवासी महिला ने अपने गांव के लेखपाल पर पति की मौत के बाद जमीन की विरासत में घूस मांगे जाने व न देने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही गांव में लेखपाल की ओर से गांव में बरती गई अनियमितता को उजागर किया है।

कबीरा खेड़ा गांव निवासी नन्ही ने बताया कि उसके पति रघुबीर की मौत हो गई है। जिसके बाद वह अपनी जमीन की विरासत के करवाने के लिए लेखपाल के पास गई। आरोप है कि लेखपाल अनंतराम ने विरासत के बदले में महिला से 20 हजार की मांग की। महिला के अनुसार उसने 5 हजार रूपए लेखपाल को दिए। महिला का आरोप है लेखपाल ने इसके बावजूद भी उसकी विरासत नहीं की। इसके साथ ही साफ-साफ कह दिया अगर बाकी के 15 हजार नहीं दिए तो वह महिला पर मुकदमा दर्ज करा देगा। महिला ने इसकी शिकायत डीएम से की है। महिला ने बुधवार को दोबारा डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में यह भी आरोप लेखपाल पर लगाया कि गांव किनारे खेल के मैदान की जमीन में भी वह हेराफेरी कर चुका है। अब गांव के बच्चों को खेलने में दिक्कत हो रही हैं। कहा कि स्कूल की जमीन जिसका गाटा संख्या 1426 है लेखपाल अनंतराम ने इस जमीन को गांव के ही सोनेलाल पांडेय के हांथों बेंच दी। इसके बावजूद खरीददार का स्कूल की जमीन पर लेखपाल ने कब्जा भी दिलवा दिया। महिला ने अपनी जमीन की विरासत कराए जाने व लेखपाल की ओर से दिलवाए गए कब्जे की जांच कराए जाने की मांग की गई है। विधवा के दो बार शिकायत किए जाने के बावजूद प्रशासन लेखपाल पर कोई कदम नहीं उठा रहा है। शिवसेना मनाएगी शिवाजी की जयंती हरदोई । शिवसेना संगठन के जिला प्रमुख अशोक अग्निहोत्री व उप राज्य प्रमुख अवनीश श्रीवास्तव विद्रोही ने बताया गया कि आगामी 19 फरवरी को गत वर्षों की भांति शहीद उद्यान में शिवसैनिक वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाएंगे।